बुलन्दशहर बड़ी खबर
रिपोर्ट जावेद खान
बुलन्दशहर हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Four people of the same family died in the Bulandshahr accident.
बुलन्दशहर हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शव निकाले गए बाहर
बुलंदशहर: मकान का लेंटर गिरने से मकान में सो रहा परिवार मलवे में दबा
रेस्क्यू कर मलवे से चार लोगों के शव निकाले गए, हादसे से गांव में अफरातफरी का माहौल।
मकान की ऊपरी मंजिल पर कल ही डाला गया था लेंटर, निचले फ्लोर में था परिवार।
सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटीं।
पुलिस का दावा, हादसे में परिवार के 4 लोग मलवे में दबे थे।
बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव मवाई गांव में हुआ हादसा।