प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा बाढ़ क्षेत्र का मौके पर पहुंच जायजा लिया
In-charge minister Kapil Dev Agarwal inspected the flood area on the spot
आज माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जनपद बिजनौर /हापुड श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा तहसील गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम रामपुर इनायतपुर के प्राथमिक स्कूल के परिसर में आयोजित बाढ़ राहत चौपाल व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। प्रभारी मंत्री जी द्वारा बाढ़ क्षेत्र का मौके पर पहुंच जायजा लिया गया । माननीय मंत्री जी ने गंगा क्षेत्र के बाढ़ वाले बिंदुओं पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मंत्री जी को बाढ़ से संबंधित जानकारी देकर अवगत कराया
इस अवसर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने माननीय मंत्री जी को बाढ़ से संबंधित की गई तैयारियों व आवश्यक व्यवस्थाओ की भली-भांति जानकारी देकर अवगत कराया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने गोताखोरों और नाविकों को सुरक्षा किट का भी वितरण किया जिसमें लाइफ जैकेट लाइफ ब्वॉय टॉर्च मेडिकल किट रस्सी और पतवार प्रदान की और शिवरात्रि पर्व पर गंगा में डूब रहे 18 श्रद्धालुओं का जीवन बचाने पर 5 गोताखोरों को माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
आपदा राहत विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल को निर्देशित किया
माननीय मंत्री जी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों व आपदा राहत विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल को निर्देशित किया कि बाढ़ से निपटने के पूरे इंतजाम होना चाहिए संबंधित बाढ़ खंड के अधिकारी यह विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने बाढ़ से प्रभावित ग्राम रामपुर इनायतपुर के ग्राम वासियों से भी बातचीत की। ग्राम वासियों ने प्रभारी मंत्री जी को इस समय आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया कि यदि इस क्षेत्र में बंधा बन जाए तो हमें बाढ़ से राहत मिलेगी इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि 85 करोड का प्रोजेक्ट बंद कर स्वीकृति हेतु शासन में प्रेषित किया जा चुका है
पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपित किए जायेंगे
इन समस्याओं में मंडी की समस्या प्रमुख रही ग्रामीणों ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में मंडी ना होने के कारण खेती प्रभावित हो रही है तथा किसानों का अनाज सड़क के किनारे पड़ा रहता है। बाढ़ चौपाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के अनुपस्थित रहने पर प्रभारी मंत्री जी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी से कहा कि इस संबंध में इनको नोटिस जारी किया जाए।
मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी ग्रामीणों को प्रेरित किया उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2023 से वरद वरद वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी एक पेड़ काटा जाता है तो उसके बदले 25 पेड़ लगाए जाएं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपित किए जायेंगे। प्रभारी मंत्री जी ने संचारी रोगों पर नियंत्रण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया , जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा , मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार , उप जिलाधिकारी गढ़ अंकित वर्मा , तहसीलदार सीमा सिंह सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी हापुड़।