भाजपा नेता सहित 4 लोगो के खिलाफ 420 में हुआ मुकदमा दर्ज
Case filed under 420 against 4 people including BJP leader
हापुड़ में दुकान बेचने के नाम पर थाना देहात क्षेत्र की एक महिला से दुकान दिलवाने के नाम पर भाजपा के जिला महामंत्री सहित चार लोगो ने 18.36 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद बैनामा करने से इंकार दिया। रुपये वापस मांगने पर महिला व उसके स्वजन को मौत के घाट उतारने की धमकी दी । मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामला थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला शक्ति नगर की ममता ने बताया कि वर्ष 2017 से 2019 तक मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी के अरुण मित्तल, रूबी और गगन मित्तल उसके मकान पर किराए पर रहे थे। वर्ष 2017 में तीनों भाजपा के जिला महामंत्री गांव वझीलपुर के श्यामेंद्र त्यागी को साथ लेकर उसके पास आये । इन सभी ने पीड़िता को बताया कि मोदी जनना हास्पिटल के सामने वाली मार्केट में उनकी एक दुकान है। जिसे वह बेचना चाहते है। दोनों पक्षों के बीच दुकान का सौदा 26 लाख रुपये में तय हुआ।
पीड़िता ने आरोपितों 18.36 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए। इसके बाद से आरोपित दुकान का बैनामा करने के नाम पर पीड़िता को टरकाते आ रहे हैं। सख्ती से बैनामा करने के कहने पर आरोपितों ने पीड़िता को हत्या की धमकी दी और रुपए लौटाने से इन्कार से कर दिया। चौकी व थाने में शिकायत करने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इंसाफ के लिए पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में भाजपा के जिला महामंत्री सहित चारों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]