शराब पीने से मना करने पर युवकों ने लगाई ढाबे में आग
हापुड़ | धौलाना थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर कुछ युवकों ने एक ढाबे में आग लगा दी। आग लगने से ढाबे में रखा हजारों रुपये का सामान जल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना जारचा क्षेत्र के गांव गुलावठी खुर्द निवासी ललित कुमार सुरेश धौलाना गुलावठी मार्ग स्थित अरविंद डेरी के सामने अपना ढाबा चलाता है ।
आरोप है कि कुछ युवक उसके यहां मंगलवार दोपहर को खाने का ऑर्डर देकर बैठ गया इसी दौरान जब खाना बनकर तैयार हो गया तो ढाबा स्वामी ने ऑर्डर भेजा, लेकिन आरोपी अपने साथियों के साथ पहले शराब पीने की जिद करने लगा। होटल पर शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने होटल स्वामी के साथ मारपीट की और आग लगा दी। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]