*बुलंदशहर*
*रिपोर्ट जावेद खान*
*थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा चोरी/लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़
Police station Khurja Nagar
encounter with miscreants who
were stealing / looting
15000/- रु का पुरस्कार घोषित अपराधी एक साथी सहित घायरवस्था में गिरफ्तार,कब्जेसे लूटी हुई नकदी, अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद।
थाना खुर्जा नगर पुलिस जेवर रोड चंद्रलोक कॉलोनी मोड़ पर रात्रि के समय चेकिंग कर रहे थे उसी समय एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर बदमाशों की घेराबंदी की गई जिस पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया उसके कब्जे से 7000/- नकद, अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई।
दूसरा बदमाश मौके से भाग गया जिसको काॅम्बिंग कर कुछ दूरी पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 34000/- नकद लुटे हुए बरामद किए गए।
दोनों अभियुक्त शातिर बदमाश है जिन पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं तथा दोनों बदमाशों पर 15-15 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित है।
*गिरफतार अभियुक्त*
1-फुरकान 2-इसाक नि० मेरठ
*बरामदगी*
लूटी हुई कुल रकम 41000/-
1-स्पेंडर बाइक बिना नंबर
1-तंमचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस