हापुड़ में बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
हापुड़। शनिवार 1 जुलाई को कांग्रेस जनों ने खाद्य पदार्थों, सब्जियों के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। अतरपुरा चौराहा स्थित नेहरू जी की मूर्ति पर कांग्रेसजन इकट्ठा हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजन हापुड़ नगर पालिका स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। इस दौरान प्लेट में टमाटर रखकर और धूपबत्ती जलाकर बढ़ते दामों के खिलाफ आवाज उठाई।
इस दौरान प्रदेश सचिव डॉ. शोएब ने कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिनों में महंगाई और बढ़ती कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अपने शासन के 9 साल बाद भी ऐसा करने में सरकार पूरी तरह से विफल रही।। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि आज हर परिवार बढ़ती कीमतों के चलते परेशान है, क्योंकि सब्जियां हों, खाद्य तेल, दालें, पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर सभी के रेट बहुत ज्यादा हैं।
टमाटर की कीमतें 100 रुपए किलो, दालें 150-220 रुपये तक पहुंच गई हैं, गैस सिलेंडर 1115 रुपए पहुंच चुका है। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सोने-चांदी से भी ज्यादा तेजी से टमाटर के दाम बढ़े हैं, अब तो घर की महिलाएं टमाटर के गहनों की मांग कर रही हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन टमाटर नहीं खाती हैं इसीलिए वो टमाटर के बढ़ते दामों पर कुछ नहीं कर रही हैं, बीजेपी के लोग विधायकों और सांसदों को अपने खेमे में लाने के लिए टमाटर का लालच दे रहे हैं,
सरकार को टमाटर विक्रेताओं को Z+ सिक्योरिटी देनी चाहिए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, महिला जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, विक्की शर्मा, निसार खान, भरत लाल शर्मा, मुकेश कौशिक, विकास त्यागी, मुजम्मिल, सुरेंद्र सिंह, जस्सा सिंह, आईसी शर्मा, चरन सिंह, देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, रघुवीर सिंह, मदन चौहान, आस मोहम्मद, इकबाल सैफी, मुरसलीन, सचिन कुमार, लोकेश कुमार वर्मा, मदन कुमार, शमशाद सैफी, अंकित शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।