*बुलंदशहर ब्यूरो चीफ जावेद खान*
*थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा लूट की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 4800/- रुपये नकद अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद
Police Station Khurja Nagar
arrested wanted accused in
robbery incident, Rs 4800/- cash
looted from possession,
illegal arms, cartridges etc
recovered
जनपद मेंअपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29/30.06.2023 की रात्रि में थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर शिकारपुर तिराहे के पास से 01 अभियुक्त को लूटे गये 4800/- रुपये अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. बन्टी उर्फ ब्रजमोहन पुत्र राहुल सिंह निवासी ग्राम एलमपुर गडिया थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ।
*बरामदगी-*
1. 4800/- रुपये नकद
2. 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस।
अभियुक्त द्वारा दिनांक 28-06-2023 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत यादव ढाबे के पास एक ट्रक ड्राईवर से लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसके संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-515/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। उल्लेखनीय हैं कि इस घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 17-06-2023 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत 01 ड्राईवर से लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसके संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 352/23 धारा 394,411,323,506 भादवि पंजीकृत है।
*अभियुक्त बन्टी उर्फ ब्रजमोहन का आपराधिक इतिहास-*
1. मुअसं-515/23 धारा 392,411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं-352/23 धारा 394,411,323,506 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
3. मुअसं- 494/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट जनपद अलीगढ़।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. श्री सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर
2. उ0नि0 विनोद कुमार अहलावत
3. है0का0 सितम सिंह, है0का0 राहुल त्यागी, का0 मोहित बैंसला, का0 बलजोर सिंह।