शहर के विभिन्न मोहल्लों से भगवान जगन्नाथ की प्रभार फेरी निकाली
हापुड़ | भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार सुबह शहर के विभिन्न मोहल्लों से भगवान जगन्नाथ की प्रभार फेरी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से प्रभात फेरी का स्वागत किया। शाम के समय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भगवान जगन्नाथ के जयकारे गूंजते रहे।
प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही पहुंचने शुरू हो गए। प्रभात फेरी अतरपुरा चौपला स्थित पथवारी माता मंदिर से प्रारंभ होकर, प्रेमपुरा, शिवपुरी देवी मंदिर, त्रिवेणी गंज हनुमान मंदिर, जवाहर गंज, आर्य नगर, माहेश्वरी मंदिर से होते हुए ज्ञानलोक में कूड़ेमल सुभाषचंद के यहां विश्राम किया। प्रभात फेरी में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का गुणगान करते हुए चल रहे थे।
विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। शाम के समय चंडी रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रसिकजनों ने संकीर्तन कर भगवान जगन्नाथ का गुणगान किया।
[banner id="981"]