*चंडी मंदिर प्रकरण को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की मीटिंग*
*बर्खास्त पुजारी को बहाल करने की मांग की*
हापुड़। 20 जून मंगलवार को रेलवे रोड स्थित आरके प्लाजा में श्री चंडी मंदिर के बर्खास्त पुजारी की बहाली को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक मीटिंग हुई।
मीटिंग में चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा पुजारी की बर्खास्तगी को सभी ने मनमाना, अन्यायपूर्ण, बेवजह बताया। सभी ने एक सुर में प्रबंधक समिति के फैसले की निंदा की। मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी सामाजिक संगठन मिलकर प्रबंध समिति से पुजारी जी की बहाली की मांग रखेंगे और अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो से आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।
इस मौके पर साधक सेवा समिति ॐ नमः शिवाय, हापुड़ बार एसो, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, श्री परशुराम जनसेवा समिति, अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासंघ, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, भारतीय किसान यूनियन किसान राज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भारतीय ज्योतिष एवं कर्मकांड महासभा उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन पहल एक प्रयास जय भारत मंच हापुड़ दिव्यांग जन कल्याण सेवा समिति राष्ट्रीय लोकदल हापुड़ नेशनल न्यूज स्टोरी ने पुजारी की बहाली की पुरजोर मांग रखी।
मीटिंग में नानक चंद शर्मा डॉ पराग शर्मा अजीत कुमार शर्मा प्रवीण शर्मा सुबोध शास्त्री पंडित वरुण शर्मा डॉक्टर संजीव शर्मा एडवोकेट नरेंद्र शर्मा राहुल शर्मा भागीरथ शर्मा अनमोल प्रजापति यशवर्धन त्यागी अंकुर शर्मा बॉबी पाठक विकास शर्मा पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा पंडित मुरलीधर शर्मा अंकित शर्मा पंडित वीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
[banner id="981"]