सिंभावली पुलिस ने बावरिया गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार
हापुड़ | बक्सर रेगुलेटर पर देर रात चैकिंग के दौरान थाना सिंभावली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दस हजार के ईनामी बावरिया गैंग का बदमाश घायल हो गया हैं। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। जिसके लिए देर रात तक खेतो में कॉबिंग की गई। जिसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है ।
गढ़मुक्तेश्वर डीएसपी आशुतोष शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान जिले को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने हेतु अवगत कराया गया। उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे अपनी टीम के साथ बक्सर रेगुलेटर पर अपराध नियत्रण के लिए देर रात संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग लड़ रहे थे। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बाईक सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहे है।
मुखबिर से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बक्सर रेगुलेटर से होते हुए हाईवे-9 पर जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम बक्सर रेगुलेटर पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति सिंभावली की से ओर आते हुए दिखाई दिए। जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए भागने लगे। मोटरसाइकिल पर बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। वही पुलिस द्वारा चलाई गोली से एक बदमाश घायल हो गया।जबकि दूसरा बदमाश बाइक से कूदकर खेतो में फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि बावरिया गैंग के सदस्य आशु उर्फ आस मोहम्मद के खिलाफ 2022 में सिंभावली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से यह बदमाश फरार चल रहा था। हापुड़ पुलिस द्वारा इस बदमाश पर दस हजार का इनाम घोषित था।