हापुड़ में भारत विकास परिषद के योग शिविर में कराया योग अभ्यास
हापुड़। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा आर्य समाज मंदिर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आठ दिवसीय योग शिविर के सातवे दिन मंगलवार को लोगों को योग का अभ्यास कराया गया। योग के महत्व को भी लोगों को समझाया गया।
योगाचार्य बालकरण सिंह ने अनुलोम विलोम, कपालभांति, सूर्य नमस्कार, भुजंग आसन आदि योग कराए। उन्होंने योग क्रियाएं कराते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए योग नियमित रूप से करना चाहिए। मार्गदर्शक बिजेंद्र गर्ग लोहे वालों ने कहा कि 21 जून को योग शिविर का समापन किया
जाएगा।