मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ ने महिला सम्मान पत्र की पासबुक वितरण की
वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और पहल करते हुए जनपद की मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ श्रीमती प्रेरणा सिंह आईएएस के द्वारा आज प्रधान डाकघर हापुड़ में माननीय प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं बेटियों के खाते खुलवाओ के अंतर्गत बेटियों के सुंदर और सुनहरे उज्जवल भविष्य के लिए डाकघर सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक एवं केन्द्रीय डाक विभाग की ही नवीनतम योजना महिला सम्मान पत्र की पासबुक वितरण कर की गई । इस अवसर पर सीडीओ मैम हापुड़ के द्वारा सभी बेटियों एवं महिलाओं को अधिक , से अधिक लाभ लेने की अपील की
[banner id="981"]