हापुड़ में योग शिविर के तृतीय दिवस पर प्राणायाम का कराया अभ्यास
हापुड़ | भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के द्वारा आर्य समाज के सौजन्य से आठ दिवसीय योग शिविर के तृतीय दिवस योगाचार्य बालकरण सिंह द्वारा प्राणायाम का सूक्ष्म का अभ्यास कराया गया।
योगाचार्या अर्चना कंसल ने शारीरिक कष्ट निवारण की क्रियाएं बताई, शशि गोयल ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया, पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री ने मंत्रोचार के साथ शिविर का शुभारंभ किया। सचिव कपिल सिंघल ने व्यवस्था में पूर्ण योगदान दिया, सफल संचालन मार्गदर्शक विजेंद्र कुमार गर्ग लोगे वालों ने किया।
अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। शेष 5 दिन तक होने वाले योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया गया।
[banner id="981"]