हापुड़ में अवैध संवंध के शक में हुई थी राजकुमार की हत्या
Rajkumar was killed in Hapur on the suspicion of illegal relationship
थाना हाफिजपुर पुलिस ने राजकुमार हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए एक महिला अभियुक्ता सहित 06 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार ।
हापुड़ : थाना हाफिजपुर क्षेत्रांर्तगत ग्राम अब्दुल्लापुर मोडी के जंगल आम के बाग में राजुकमार निवासी ग्राम चचौई थाना हाफिजुपर जनपद हापुड का शव मिला था। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके सम्बन्ध में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना हाफिजपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडे, मृतक का पर्स, छतिग्रस्त मोबाइल फोन, 21, 250 रुपये नकदी व एक बाइक बरामद
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने के घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त एक महिला सहित 06 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे / निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडे, मृतक का पर्स, छतिग्रस्त मोबाइल फोन, 21,250 रुपये नकदी व एक बाइक बरामद हुई है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुशील द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी से अवैध सम्बन्ध के शक में की थी राजकुमार की हत्या
गिरफ्तार आरोपी सुशील ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे मृतक राजकुमार पर शक था कि उसके सम्बन्ध सुशिल की पत्नी से हैं क्यों की वह सुशिल को छोडकर हापुड मे अलग रहने लगी थी इसी वजह से सुशिल ने यह बात अपने साथी .राजू उर्फ राजीव पुत्र किरण पाल 2. आकाश पुत्र पप्पू उर्फ गजेन्द्र सिंह 3.भूरा उर्फ राजकुमार पुत्र श्रीपाल को बताई और राजकुमार को जान से मारने की योजना बनाई अभियुक्ता हेमलता पर मृतक राजकुमार के 3.80 लाख रुपये उधार थे तो उसे व उसके बेटे विवेक को भी साथ मे मिला लिया तथा दिनांक 14.06.2023 को अभियुक्ता हेमलता के माध्यम से मृतक राजकुमार को पैसे देने के बहाने से बुलवाकर उसकी हत्या कर शव को बाग में फेंक दिया व उसके सामान को छिपा दिया जो आज बरामद हो गया है। फ़िलहाल गिरफ्तार किये गए सभी आरोपीयों राजू , आकाश, भूरा, सुशील , विवेक, हेमलता के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है
[banner id="981"]