बकाया बिजली बिल वसूली करने पहुंची विद्युत निगम की टीम को लोगों ने पीटा
हापुड़ | कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला छज्जू में बकाया बिजली बिल वसूली करने और बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए पहुंची विद्युत निगम की टीम पर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि टीम के साथ मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी। अवर अभियंता ने इस संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
समाना विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता वेदपाल सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि 14 जून को विद्युत बिल बकाए को लेकर ग्राम नगला छज्जू में बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए टाइम के साथ गए थे। उनके साथ टीसी -2 मुकेश कुमार, अशोक कुमार भी थे।
लोगों ने मारपीट कर दी
उनका आरोप है कि अवर अभियंता और उनकी टीम के साथ गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर दी और ईट लेकर टीम के पीछे दौड़ पड़े और जान से मारने की धमकी दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई, विद्युत बिल वसूली का कार्य बाधित हो गया। किसी तरह निगम की टीम जान बचाकर मौके से वापस लौटी और पुलिस को मामले की सुचना दी।
[banner id="981"]