हापुड़ में अवैध प्लाटिंग पर गरजा एचपीडीए का बुलडोजर
HPDA’s bulldozer thundered on illegal plotting in Hapur
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को 6 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही की गई। एचपीडीए के सचिव ने सख्त लहजे में अवैध निर्माण अथवा कालोनी काटने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह के कार्य बिना एचपीडीए की स्वीकृति के न करें अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
उपाध्यक्ष के द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को एचपीडीए द्वारा की गई कार्यवाही में जय प्रकाश, शेर सिंह व नन्द किशोर द्वारा चौधरी ताराचन्द डिग्री कालेज के पास, मंसूरपुर रोड पर लगभग 4200 वर्ग मीटर में की गयी अवैध प्लाटिंग, जयकरण द्वारा थाना देहात के पास लोधीपुर हापुड़ पर लगभग 5000 वर्ग गज में की गयी अवैध प्लाटिंग, संजीव त्यागी, कुन्नू त्यागी, अशोक त्यागी एवं हाजी मौमीन द्वारा ग्राम ततारपुर गढ़ रोड बाईपास पर लगभग 10000 वर्ग मीटर में की गयी अवैध प्लाटिंग, पवन ठाकुर द्वारा ग्राम मन्सूरपुर में लगभग 5500 वर्ग मीटर में की गयी अवैध प्लाटिंग, वसीम रिजवी व गुड्डू खान द्वारा लगभग 4 हजार वर्ग मीटर में की गयी
अवैध प्लाटिंग, सूरज, मनवीर, धर्मपाल, साबिर मलिक डीलर आदि द्वारा नई मण्डी के पीछे टावर के पास सोटावली हापुड़ पर लगभग 6000 वर्ग गज में की गयी विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गयी है। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता पीयूष जैन व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे। प्रदीप कुमार सिंह सचिव एचपीडीए तथा पीके शर्मा, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता रहे
[banner id="981"]