हापुड़ में नशा मुक्ति का अलख जगाने साइकिल रैली लेकर निकले थाना प्रभारी
In-charge of the police station came out with a cycle rally to
awaken the spirit of de-addiction in Hapur
नशा मुक्ति का अलख जगाने के लिए हापुड़ के बहादुर गढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने रैली का नेतृत्व करते हुए बहादुरगढ थाने से क्षेत्र के विभिन्न गाँवो व् मार्गो का साइकिल से सफर किया। नशा मुक्त रहे, सुरक्षित रहे का संदेश देते हुए साइकिल रैली में कई पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया
आपको बता दे की हापुड़ जिले में थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। इस नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा साईकिल रैली का आयोजन किया गया तथा ग्राम व मौहल्लों में जगह-जगह पर आमजन से वार्ता कर नशे से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा किसी भी प्रकार का नशा न करने हेतु आमजन को जागरूक किया गया।जगह जगह पुलिस की इस साइकल रैली का लोगो ने स्वागत किया और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस की इस पहल की काफी सरहाना की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि समाज में व्याप्त नशे की बुराई को मिटाने के लिए जन-जन में संदेश पहुंचाना होगा। साइकिल रैली का समापन बहादूगढ़ थाने में हुआ।
[banner id="981"]