हापुड़ में बनी दादासाहेब फालके की शॉर्ट फिल्म
हापुड़ में बनी शॉर्ट फिल्म इंसानियत का आज दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप -21 में चयनित होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं प्रीमियर शो का आयोजन होटल पैराडाइज, श्रीराम प्लाजा गढ़ रोड हापुड़ में संपन्न हुआ। फिल्म के निर्माता निर्देशक दादासाहेब फालके अवॉर्ड विनर राहुल खान ने बताया कि इस फिल्म को विभिन्न अवार्ड समारोह में विभिन्न प्रकार के अवार्ड मिल चुके हैं। इस फिल्म के लिए दादा साहब फाल्के द्वारा बेस्ट शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और इंटरनेशनल इंडिया फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड द्वारा बेस्ट शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर फॉर इंसानियत , बेस्ट शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूसर फॉर इंसानियत अवार्ड मिले हैं।
फिल्म हापुड़ में शूट हुई
राहुल खान ने बताया कि इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म हापुड़ में शूट हुई तथा अधिकांश कलाकार भी हापुड़ के ही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता फसीह चौधरी ,दिनेश त्यागी ,आकिब बिलाल के साथ सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया है जिसका परिणाम रहा कि इस फिल्म में दादा साहब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप 21 में 16 वा स्थान प्राप्त किया। इस फिल्म के सह निर्माता साहिल चौधरी ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हुई इस फिल्म ने समाज और देश को एक बहुत अच्छा मैसेज देने का काम किया है।
हापुड़ का नाम रोशन
बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल खान ने इस फिल्म में बहुत अच्छा निर्देशन किया है वो एक बहुत ही मंजे हुए निर्देशक है जो लगातार हापुड़ का नाम रोशन कर रहे हैं।इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे फसीह चौधरी, दिनेश त्यागी,आकिब बिलाल ने कमाल का अभिनय किया है जिनके साथ साथ शीतल राणा ,विजय चौधरी, मधुर अग्रवाल,, आहिल खान अरमान खान ,कबीर चौधरी ,सुभान चौधरी, बबलू बघेल, आदि ने अपने अपने अभिनय से फिल्म की खूबसूरती बढ़ाई । फिल्म की कहानी फसीह चौधरी ने लिखी है। क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में फराज चौधरी ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया है।
शो टैलेंट इंडिया टैलेंट के नाम से बन रहा है
इस फिल्म के बाद लूलूमोलू इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एंड पेरिस इंटरटेनमेंट बैनर तले इंटरनेशनल स्तर पर एक रियलिटी शो टैलेंट इंडिया टैलेंट के नाम से बन रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री सूरज सिंह गौतम असिस्टेंट कमिश्नर, राज्य कर विभाग हापुड़ ,श्रीमती मुशर्रफ चौधरी , सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा.अशोक मैत्रेय ,श्री हर्ष शर्मा एडवोकेट, श्री एम एल दुआ एडवोकेट आदि मौजूद रहे इस फिल्म यह फिल्म विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म, हंगामा प्ले, एयरटेल एक्सट्रीम, वाचो पर रिलीज हो चुकी है।