स्टेशन पर एक घंटा खड़ी रही वाराणसी नई दिल्ली एक्सप्रेस
पिलखुवा। मंगलवार दोपहर नवनिर्मित लाखन रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल एक घंटा पांच मिनट तक खड़ी रही। दो मालगाड़ी और राजधानी एक्सप्रेस को पास कराने के लिए ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया था। चिलचिलाती धूप और स्टेशन पर पानी व शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई
लाखन रेलवे स्टेशन के मास्टर अनिरूद्ध पाल ने बताया कि वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 4051 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12:20 बजे स्टेशन पर पहुंची, जिसे वहीं पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि दो मालगाड़ी और एक राजधानी सुपरफास्ट को पास कराने और बाद में गाजियाबाद की ओर से सिग्नल न मिलने के कारण 13:25 ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई। उन्होंने बताया कि स्टेशन नवनिर्मित होने व जंगल में होने के कारण यहां पर किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
[banner id="981"]