मेरठ कंकरखेड़ा में पथराव व बवाल में 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Case filed against 36 people for stone pelting and ruckus in Meerut Kankarkheda
मेरठ के नौचंदी मेले में 10 झूले बिना मानकों के चल रहे हैं। इनको खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। इन झूलों की वजह से दो बार हादसा होते-होते भी बचा। अब एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी, मनोरंजन विभाग, फायरब्रिगेड व इलेक्ट्रीशियन विभाग से झूलों पर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। पत्र भेजकर हादसा होने की स्थिति में संबंधित विभागों की जिम्मेदारी भी तय की है।
15 मई 2023 से शुरू हुए नौचंदी मेेले में भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन मेले में लगे झूलों के मानक नगर निगम डीएम दीपक मीणा के निर्देश के बाद भी पूरा नहीं करा सका। मेले में 16 में से 10 झूले खतरनाक हैं। रविवार रात एक झूले की ट्राॅली का बोल्ट टूट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। पहले भी एक झूले से युवक को चोट आ चुकी है।
एडीएम प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी, मनोरंजन विभाग, फायरब्रिगेड व इलेक्ट्रीशियन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर मौके पर जाकर मानकों को पूरा कराने के लिए कहा है। झूले पर होने वाले किसी भी हादसे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
[banner id="981"]