धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने सपा नेता को दबोचा
हापुड़ | धोखाधड़ी मामले में कुर्की करने पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता को दबोचा लिया। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था, चेक बाउंस व धोखाधड़ी के मामले में नगर के सपा नेता के खिलाफ न्यायालय ने गैरजमानती वारंट जारी कर कुर्की के भी आदेश जारी किए थे। कुर्की करने पहुंची पुलिस ने सपा नेता को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।
सपा नेता के घर कुर्की करने पहुंची
चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में शहर के रहने वाले सपा नेता के खिलाफ न्यायालय ने गैरजमानती वारंट जारी कर कुर्की के आदेश जारी किए थे। वहीं पुलिस आदेश का पालन करते हुए सपा नेता के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
शुभम गुप्ता सपा नेता है
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि नगर के न्यू शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाला शुभम गुप्ता सपा नेता है, उसके खिलाफ चेक बाउंस व धोखाधड़ी के मामले में मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। आरोपी के पेश न होने पर न्यायालय ने सपा नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए कुर्की के भी आदेश दिए थे।
[banner id="981"]