
हापुड़- घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी सहित नाबालिग को भगाने का आरोप
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
हापुड़, 12 जुलाई 2025:
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक रितिक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और घर में रखी लाखों की नकदी व जेवरात ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 12 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। उन्हें शक है कि गांव का ही युवक रितिक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि लड़की घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी भी अपने साथ ले गई है।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
परिवार वालों ने घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है और लड़की की सुरक्षा को लेकर आशंका जाहिर की है। परिजनों की शिकायत पर थाना बाबूगढ़ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण, चोरी और नाबालिग को बहलाकर ले जाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गठित कर युवती और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
[banner id="981"]