
संभल में अश्लीलता फैलाने के आरोप में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर “महक परी” गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर रहीं दो सगी बहनों पर FIR, पुलिस ने लिया एक्शन
संभल, उत्तर प्रदेश | 10 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के थाना असमोली अंतर्गत ग्राम शाहबाजपुर कला में इंटरनेट मीडिया के दुरुपयोग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और अभद्र भाषा के जरिए लोकप्रियता बटोरने की कोशिश में लगीं “महक परी” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाली दो सगी बहनों पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन युवतियों द्वारा “महक परी 143” नाम से इंस्टाग्राम पर एक प्रोफ़ाइल चलाई जा रही थी, जिसमें अब तक 546 से अधिक पोस्ट डाली जा चुकी थीं। इस अकाउंट के 4.32 लाख फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं, और जिन 10 प्रोफाइलों को ये फॉलो करती थीं, उनमें भी अधिकांश पर अश्लील कंटेंट प्रसारित होने की पुष्टि हुई है।
ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी, पुलिस आई हरकत में
स्थानीय ग्रामीणों ने लंबे समय से इन गतिविधियों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब स्थिति असहनीय हो गई तो गांव वालों ने पुलिस को शिकायत सौंपी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो सामग्री का संज्ञान लेते हुए IPC की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दबिश के दौरान दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रथम दृष्टया चार्ज
-
सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री प्रसारित करना
-
साइबर कानूनों का उल्लंघन
-
सार्वजनिक शालीनता भंग करना
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की भी जांच कर रही है, जिसमें इन बहनों से जुड़े अन्य अकाउंट्स और संभावित सहयोगियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस की अपील:
संभल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट की सूचना तुरंत संबंधित थाने को दें और ऐसी गतिविधियों को समाज में बर्दाश्त न करें।
[banner id="981"]