
एडीजी मेरठ जोन ने बृजघाट व कांवड़ मार्गों का किया निरीक्षण
आगामी कांवड़ यात्रा, जो जुलाई माह में सावन के साथ शुरू होने जा रही है, को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मेरठ जोन भानु भास्कर ने उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ बृजघाट, अमरोहा बॉर्डर और जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य बिंदु:
बैरिकेटिंग, लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे और यातायात व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई।
एडीजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भीड़ प्रबंधन में कोई चूक न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हों।
रूट डायवर्जन, मेडिकल सुविधा, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, राहत केंद्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
सावन के हर सोमवार को लगने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।
बृजघाट से निकलने वाली डाक कांवड़ और गंगाजल यात्रा पर विशेष ध्यान
बृजघाट गंगा तट से हर साल लाखों कांवड़िए पवित्र गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकलते हैं। यहां से निकलने वाली डाक कांवड़ (दौड़ती हुई विशेष कांवड़ यात्रा) को लेकर पुलिस प्रशासन अत्यंत संवेदनशील और सतर्क नजर आ रहा है।
एडीजी का निर्देश:
“कांवड़ यात्रा प्रदेश की धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इसमें भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और मार्गदर्शन हमारी प्राथमिकता है। कोई भी खामी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
[banner id="981"]