डॉक्टर शोएब को बिहार चुनाव में AICC ऑब्जर्वर बनाए जाने पर कांग्रेस जनों ने किया फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत.

डॉक्टर शोएब को बिहार चुनाव में AICC ऑब्जर्वर बनाए जाने पर कांग्रेस जनों ने किया फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत.
हापुड़, 1 जुलाई 2025 (मंगलवार):
हापुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में आज का दिन गौरव और उत्साह से भरा रहा, जब पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. शोएब को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. शोएब ने कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी AICC ने सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाऊंगा। मैं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, यूपी प्रभारी श्री अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह न केवल उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि जनपद हापुड़ के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान का विषय है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने इस मौके पर कहा, “डॉ. शोएब की नियुक्ति से जनपद हापुड़ के कांग्रेस जनों में उत्साह की लहर है। यह हम सभी के लिए प्रेरणा और गर्व का विषय है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएं।”
स्वागत समारोह में पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व प्रत्याशी अरविंद शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मदन सिंह चौहान, सभासद सुशील शास्त्री, रामप्रसाद जाटव, इकबाल प्रधान, अमरनाथ प्रधान, नरेश शर्मा एडवोकेट, अरुण चौधरी, विक्की शर्मा, कुसुम लता, भरतलाल शर्मा, अंकुर अग्रवाल, रजत त्यागी, राहत चौधरी, अनूप कर्दम, रवींद्र गुर्जर, यशपाल ढिल्लो, रजत शर्मा, सुखपाल गौतम, कादिर अली, चौधरी मुरसलीन, मोहम्मद परवेज, संदीप कुमार, अनुज कुमार एडवोकेट, शिवम्, मेहताब चौधर, गोपाल भारती सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।