ℌ𝔞𝔭𝔲𝔯 -पुलिस अधीक्षक ने कचहरी का किया निरीक्षण
Superintendent of Police inspected the court
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सुरक्षा को लेकर कचहरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा को लेकर मिली कुछ खामियों को शीघ्र दुरुस्त करने के भी आदेश किए
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को कचहरी पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूरी कचहरी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर दिखी कुछ खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को सभी व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कराने के आदेश किए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि कचहरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से गंभीर है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार खामी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसको देखते हुए ही कचहरी की सुरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया हुआ है। एसपी के निरीक्षण के दौरान कचहरी में तैनात पुलिस कर्मियों में अफरातफरी का माहौल रहा। सभी ने निरीक्षण कर एसपी के वापस लौटने पर राहत की सांस ली। इस अवसर पर सीओ अशोक सिसोदिया भी मौजूद रहे।
[banner id="981"]