
हापुड़- बेसहारा गौ माताओं की सुरक्षा के लिए चलाया गया रेडियम अभियान
हापुड़ में बेसहारा गौ माता और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गौ सेवा संघ द्वारा एक रेडियम अभियान चलाया गया।
यह अभियान जिला अध्यक्ष मोहित चौधरी के निर्देश और जिला संगठन मंत्री उमेश कश्यप के नेतृत्व में रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी के पास आयोजित किया गया।
इस दौरान टीम ने रोड पर घूम रही बेसहारा गायों को वाहन दुर्घटनाओं से बचाने के लिए लाल-पीली चमकदार रेडियम पट्टियां लगाईं। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय कार्य की सराहना की।
उमेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका पर फर्जी निस्तारण के आरोप भी लगाए।
इस अभियान में जिला महासचिव अजब सिंह, आकाश बैनीवाल, संस्कार सहलोत, सुमित गिरी, क्रिश त्यागी, रितेश, आशीष बैनीवाल, रिशु, प्रिंस राणा, रोहित जाट, गगन रवि सैनी सहित कई गौ सेवक मौजूद रहे।