
Related Stories
July 10, 2025
हापुड़ – ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा बच्चा सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर: जनपद हापुड़ में चलाए जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत एक बार फिर थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की और अथक प्रयासों के बाद उसे सुरक्षित रूप से खोज निकाला। इसके पश्चात सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
ऑपरेशन स्माइल का उद्देश्य गुमशुदा व लापता बच्चों को खोज कर उन्हें सुरक्षित उनके परिवार तक पहुंचाना है। इस कार्यवाही के चलते स्थानीय लोगों और बच्चे के परिजनों ने हापुड़ पुलिस की सराहना की है।