
हापुड़- आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
हापुड़। शुक्रवार को जिले के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। गढ़ द्वितीय उपकेंद्र से नई 11 केवी चोपला टू फीडर लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते बिजली कटौती की गई है।
उपखंड अधिकारी संजय कुमार के अनुसार,
गढ़ प्रथम सीबीएन-10 फीडर पर 12 से 3 बजे तक,
गढ़ खादर फीडर पर 12 से 2 बजे तक,
गढ़ जनूपुरा फीडर पर 12 से शाम 5 बजे तक,
गढ़ चौपला फीडर पर 12 से 4 बजे तक,
गढ़ टाउन फीडर पर 12 से 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
निगम ने लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
.
[banner id="981"]