
Hapur News- गोकशी के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पांच फरार
शनिवार सुबह गढ़ कोतवाली और ब्रजघाट चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव बागड़पुर के जंगल में गोकशी कर रहे आरोपियों से मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया है। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार हो गए।
घटना उस समय हुई जब पुलिस गश्त के दौरान बागड़पुर जंगल में गोपनीय सूचना के आधार पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों सलमान (फलावदा, मेरठ) और इमरान (लालबाग, सावरनगर, शाहजहांपुर) को घायल अवस्था में दबोच लिया।
फरार आरोपी: अनस, गुलाम नबी (मुरादाबाद), अल्तमाश (संभल), निजाम और आमिर (शाहजहांपुर)
बरामद सामग्री:
-
एक जिंदा गोवंश,
-
1.5 क्विंटल प्रतिबंधित पशु मांस,
-
दो तमंचे व कारतूस,
-
मोटरसाइकिल,
-
गोकशी के उपकरण
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोकशी के पुराने मामलों में वांछित थे और इन्होंने एक सप्ताह पहले भी इसी क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
[banner id="981"]