
हापुड़ जिले में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 30 वर्षीय मजदूर गुलशेर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर रोड स्थित एक कॉलोनी में हुआ, जहां गुलशेर एक निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहा था।
मृतक का नाम: गुलशेर (30 वर्ष)
निवासी: गांव घुंघराला, थाना हाफिजपुर क्षेत्र, हापुड़
स्थान: बागड़पुर रोड स्थित निर्माणाधीन मकान
घटना का समय: बुधवार सुबह
गुलशेर अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करने मौके पर पहुंचा था। वह मकान की छत पर लोहे की सरिया को सीधा कर रहा था, तभी एक सरिया ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे गुलशेर को जोरदार करंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे।
घायल गुलशेर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
गांव घुंघराला में जब गुलशेर की मौत की खबर पहुंची, तो परिवार में मातम छा गया। परिजनों की हालत बदहवास है और गांव में शोक की लहर है।
हाईटेंशन लाइन के इतने नज़दीक निर्माण कार्य कैसे चल रहा था?
सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों हुई?
क्या ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ कोई लापरवाही का केस दर्ज किया जाएगा?