
हापुड़ | 6 मई 2025 — जनपद हापुड़ के रसूलपुर गांव में एक बार फिर जंगली कुत्ते के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। सोमवार सुबह खेत की ओर जा रहे किसान लोंगी पर एक जंगली कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान के मुंह और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं।
लोंगी ने बताया कि कुत्ता पहले उनके पैर को काटने की कोशिश कर रहा था। जब वह बचने के चक्कर में गिर गए तो जानवर ने मुंह और हाथ को निशाना बनाया। घायल अवस्था में वह किसी तरह बचकर लौटे और मंगलवार को गढ़ रोड स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई।
गांववासियों के अनुसार यह पांचवां हमला है जो इस जंगली कुत्ते द्वारा बीते दिनों में किया गया है। स्थानीय किसानों का कहना है कि अब वे अकेले खेत पर जाने से डर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस कुत्ते को जल्द पकड़कर उपयुक्त वन्य जीव/पशु विभाग को सौंपा जाए, ताकि और किसी को नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही क्षेत्र में रेबीज जागरूकता और टीकाकरण अभियान चलाने की भी जरूरत बताई जा रही है।