
Related Stories
May 20, 2025
हापुड़ | 6 मई 2025 — उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ततारपुर गोल चक्कर पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप सामने आया है। एक वायरल वीडियो में कथित रूप से मालवाहक वाहन को पास कराने के एवज में 2000 रुपये की रिश्वत ली गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार चालक मोबाइल कैमरा चालू रखता है और शर्ट की जेब में फोन रखकर रिकॉर्डिंग करते हुए गोलचक्कर पर खड़े पुलिसकर्मियों के पास पहुंचता है। वहां वह पुलिसकर्मी को दो हजार रुपये देता है। हालांकि पुलिसकर्मी कैमरे में सीधे रिश्वत लेते नहीं दिखते, लेकिन बातचीत में साफ सुनाई देता है कि वह पूछते हैं, “कितने रुपये हैं?” और युवक जवाब देता है, “दो हजार“, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे वहां से जाने को कहता है।
वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।“
इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की साख पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।