
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन लूट लिए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़िता संगीता, निवासी मोहल्ला शिवगढ़ी, मंगलवार को अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ स्कूटी से मोहल्ला शंभूपुरा स्थित अपनी मोबाइल दुकान से लौट रही थीं। दोपहर लगभग तीन बजे अपना घर कॉलोनी के मुख्य मोड़ पर पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर एएसपी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे और जांच की। देर शाम एसपी ज्ञानंजय सिंह स्वयं पीड़िता के घर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और टीमें उनकी तलाश में जुट गई हैं।