
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी
हापुड़। बेरोजगार युवाओं से नौकरी का झांसा देकर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला थाना सिंभावली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित नजाकत अली, निवासी गांव पिपलेड़ा, थाना धौलाना, ने बताया कि उसकी मुलाकात सिंभावली क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच मित्रता हो गई। इसके बाद आरोपी ने सऊदी अरब में अच्छी सैलरी वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिए।
जब समय बीतने पर भी न नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए, तो पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।