
हापुड़।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक/अभियान के तृतीय सप्ताह की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने की, जिसमें सीएमओ डॉ. सुनील कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री सतेंद्र कुमार द्वारा विभागीय गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें अधिकांश कार्यों में शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्शाई गई। इस पर सीडीओ ने गंभीर आपत्ति व्यक्त की और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ डॉ. भरत दूबे से मॉनिटरिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुधार हेतु ठोस कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल 2025 को उन्होंने मुहम्मदपुर आजमपुर और कुचेसर चौपला का भ्रमण किया, जहां CS Entry App पर पांच-पांच घरों की प्रविष्टियां दर्ज की गईं। इसके अलावा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को संचारी रोगों और दस्तक अभियान की जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने श्री सतेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि वे खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ के साथ विद्यालयों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं के संवेदीकरण का कार्य सुनिश्चित करें।