
हापुड़।
जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धौलाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले वांछित आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गंभीर धाराओं में वांछित यह आरोपी पत्नी की निर्मम हत्या के बाद फरार चल रहा था। थाना धौलाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा।
यह गिरफ्तारी हापुड़ पुलिस की सक्रियता और सतर्क निगरानी का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद में गंभीर अपराधों पर नियंत्रण और दोषियों की धरपकड़ के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है।