
हापुड़।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण व चरित्र सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन हापुड़ में अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ द्वारा मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को सही जानकारी मिले और किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण में लगे चिकित्सा अधिकारियों से भी फीडबैक लिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है और जल्दी ही चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।