
धौलाना-रोडरेज में बाइक सवार तीन युवकों को बेरहमी से पीटा
धौलाना (हापुड़)। थाना क्षेत्र के निधावली नहर मार्ग पर रविवार शाम को एक रोडरेज की घटना ने तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी। कार और बाइक की मामूली टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ा कि कार सवार युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन बाइक सवार युवकों को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित युवक गांव लालपुर के निवासी हैं और वेव सिटी गाजियाबाद में नौकरी कर रविवार शाम अपने गांव लौट रहे थे। तभी निधावली के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मारी, जिसके बाद विवाद छिड़ गया। कार सवार युवकों ने फोन कर गांव निधावली से अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जिन्होंने पहुंचते ही हमला बोल दिया।
तीनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच घायलों के परिचित भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस के पहुंचने से पहले मुख्य आरोपी फरार हो गए, हालांकि दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।