
हापुड़। दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित कोचों में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सख्त कार्रवाई की है। आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने जानकारी दी कि रेलवे पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 11 से 17 अप्रैल तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को चलाए गए अभियान में सत्याग्रह सद्भावना, अवध असम, गरीब रथ, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में चेकिंग की गई। इस दौरान 23 सामान्य यात्रियों को दिव्यांग कोच में अनधिकृत यात्रा करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर 30 यात्रियों पर कार्रवाई की गई।
आरपीएफ का कहना है कि यह कार्रवाई दिव्यांग यात्रियों को कोच में सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। इस अभियान के तहत दिव्यांग कोचों की नियमित निगरानी की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को तत्काल ट्रेन से उतारकर दंडित किया जा रहा है।