
Hapur news – ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड प्लाटून कमांडर पर जानलेवा हमला
हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गेट नंबर 2 पर उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड प्लाटून कमांडर धर्मेंद्र कुमार पर पुरानी रंजिश के चलते तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया गया।
घटना 7 अप्रैल की सुबह करीब 11:30 बजे की है। धर्मेंद्र कुमार अपने साथी होमगार्ड जगदीश व विनीत तोमर के साथ ड्यूटी पर थे, तभी गांव मतनौरा के ही कुलदीप और सरदार बाइक से पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। विरोध करने पर धर्मेंद्र की पिटाई भी की गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।