टोल पर वाहनों को निशुल्क निकालने की मांग को लेकर भाकियू भारत का हंगामा

टोल पर वाहनों को निशुल्क निकालने की मांग को लेकर भाकियू भारत का हंगामा
ब्रजघाट (हापुड़)। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा पर रविवार देर शाम भाकियू भारत संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को निशुल्क निकालने की मांग को लेकर हंगामा किया।
संगठन के कार्यकर्ताओं का काफिला जब टोल प्लाजा से गुजर रहा था, तो टोल कर्मचारियों ने शुल्क चुकाए बिना वाहनों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख टोल प्लाजा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की।
इस दौरान भाकियू भारत के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों के हित में लगातार आंदोलन और बैठकें होती हैं, जिनके लिए हाईवे से आवागमन आवश्यक है। ऐसे में संगठन से जुड़े वाहनों को टोल से निशुल्क निकाला जाए। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में टोल प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा और जल्द निर्णय लेने की मांग की।हंगामे के चलते कुछ समय के लिए टोल प्लाजा पर यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।