
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सरावनी में मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित उमेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 31 मार्च की शाम जब वह गांव लौट रहा था, तभी मुनकाद के घर के सामने उसे अब्दुल सलाम और उसके दो बेटे पप्पू उर्फ शान मोहम्मद तथा अब्दुल ने रोक लिया।
तीनों आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उमेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
घायल उमेश को परिजनों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।