हापुड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Police busted sex racket running in Hapur
जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है ,बताया जा रहा है की घर के अंदर ही सेक्स रैकेट चल रहा था जानकारी के अनुसार एक महिला ही देह व्यापार चला रही ,और देह व्यापार यह काफ़ी समय के फूल-फल रहा था ,सुचना के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके से 13 महिला व 2 पुरुष मौके से दबोचे है , आपत्तिजनक सामग्रियां भी हुई बरामद पुलिस को बरामद हुई है ,यह देह व्यापार नगर कोतवाली क्षेत्र में चल रहा था ,फ़िलहाल इस सेक्स रैकेट का हापुड़ एसपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा दिया है
इस कारोबार को संचालित करने वाली आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह अपने इसी मकान अपने तीन बच्चों के साथ रहती है ,उसके बच्चे पढ़ रहे है, उनकी फ़ीस व् अन्य खर्चो आदि के खर्चे एंव अपनी जीविका चलाने के लिये आरोपी महिला के पास कोई रोजगार नही था ,
आरोपी महिला ने बताया
आरोपी महिला ने बताया की वह कुछ व्यक्तियों व् महिलाओ से उनके मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क करके बाहर से बुलाकर उनसे वैश्यावृत्ति ( देह व्यापार) कराती थी तथा इस देह व्यापर से में जो धन प्राप्त होता है, इसमे आरोपी महिला का कमीशन रहता है, और आरोपी महिला इन देह व्यापार करने वाली महिलाओं को अपना- कमीशन काटकर बकाया पैसा इन्ही को दे देती थी , इस देह व्यापार के धन्धे में जो कमीशन रूपये आरोपी महिला को मिलता था . उसी से में अपना जीवन यापन एंव बच्चो की पढाई को खर्चा वहन करती थी ,आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया की आज जो उससे धन मिला है, वह देह व्यापार का पैसा है।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है
[banner id="981"]