
Related Stories
April 3, 2025
गढ़मुक्तेश्वर के मीरा रेती मोहल्ले में नौ वर्षीय सौरभ की बुखार के चलते मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है।
सौरभ, जो राकेश का बेटा था, सात दिन पहले अचानक बीमार पड़ा। परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज कराया, लेकिन बुखार कम नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सीएससी अधीक्षक डॉ. आनंदमणि ने बताया कि चूंकि इलाज निजी अस्पताल में हो रहा था, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम को मृतक के घर भेजकर जांच कराई जाएगी।