
जनपद हापुड़ में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया गया। 84 ईदगाह और 70 मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर देश और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम द्वारा निर्धारित समय के अनुसार नमाज अदा की गई। ईदगाह रोड स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने नमाज अदा की, जहां जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए निगरानी की गई, साथ ही पुलिस बल को हर ईदगाह और मस्जिद पर तैनात किया गया। ईदगाह में भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त लोगों को आसपास की मस्जिदों में भेजा गया। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को जोन व सेक्टर में बांटा गया और सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई।