
हापुड़ में मां आद्यशक्ति श्री चंडी की पालकी यात्रा श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ निकाली गई। सोमवार को यह यात्रा श्री चंडी धाम से शुरू होकर जगन्नाथ पुरी, देवीपुरा, नवज्योति कॉलोनी और घनश्यामपुरा होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची, जहां यात्रा का विश्राम हुआ।
महंत रवींद्र पोपट ने बताया कि मंगलवार, 1 अप्रैल को पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर प्याऊ वाली गली, छोटी मंडी, बाजार बजाजा, कसरठ बाजार और माता मोहल्ला से होकर पुनः श्री चंडी धाम पहुंचेगी। भक्तों ने जगह-जगह पालकी का स्वागत किया और भोग अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।