50 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी गुड़िया, एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

50 की उम्र में 17वें बच्चे की मां बनी गुड़िया, एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
हापुड़: जिले के पिलखुवा में 50 वर्षीय महिला ने अपने 17वें बच्चे को जन्म देकर सबको चौंका दिया। खास बात यह रही कि प्रसव अस्पताल में नहीं, बल्कि 108 एंबुलेंस में हुआ। एंबुलेंस कर्मियों की तत्परता से समय रहते सुरक्षित डिलीवरी हो गई।
मेरठ मेडिकल रेफर के दौरान रास्ते में हुआ प्रसव
पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी इमामुद्दीन की पत्नी गुड़िया को गुरुवार शाम प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उसे पिलखुवा सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
108 एंबुलेंस में हुई डिलीवरी
जैसे ही 108 एंबुलेंस पिलखुवा से मेरठ की ओर रवाना हुई, रास्ते में ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। एंबुलेंस के EMT कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने बिना समय गंवाए प्रसव किट की मदद से सुरक्षित डिलीवरी करवाई। शाम करीब साढ़े सात बजे महिला ने एक बेटी को जन्म दिया।
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
इसके बाद मां और नवजात को मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया।
गुड़िया का सबसे बड़ा बेटा 22 साल का
गुड़िया पहले भी 16 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा 22 साल का है। इस अनोखी घटना से इलाके में चर्चा बनी हुई है।
एंबुलेंस कर्मियों ने निभाई अहम भूमिका
सौरभ शर्मा, एंबुलेंस प्रभारी, ने बताया कि महिला को समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, इसलिए रास्ते में ही डिलीवरी करानी पड़ी। उनकी टीम की मुस्तैदी से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।