
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं हापुड़ के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की कुल 61 परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कन्या सुमंगला योजना, जल जीवन मिशन, गौशाला, कौशल विकास मिशन, आंगनबाड़ी सहित अन्य योजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।