
हापुड़: लोक निर्माण विभाग (PWD) हापुड़ द्वारा मेरठ-बुलंदशहर मार्ग (हापुड़ शहरी भाग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में असौंडा पुलिया (किमी 29) पर बॉक्स कल्वर्ट निर्माण और रेलवे ओवरब्रिज (किमी 31) पर स्क्रैपिंग एवं लेपन कार्य किया जा रहा है।
दिनांक: 19 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025
समय: रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक
मेरठ से हापुड़ आने वाले यात्री मवाना-किठौर मार्ग होते हुए NH-234 से ततारपुर चौराहा का उपयोग करें।
मोदीनगर से हापुड़ आने वाले यात्री भोजपुर-पिलखुआ मार्ग का प्रयोग करें।
जनसाधारण से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और असुविधा से बचें।